रांची. एसएस मेमोरियल कॉलेज के बीबीए विभाग में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय न्यूरो मार्केटिंग उपभोक्ता के मस्तिष्क को समझना था. मौके पर बीबीए विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ तनुज खत्री ने कहा कि आज के मार्केटिंग युग में वही मार्केट या कंपनी टिक सकती है, जो ग्राहक के मस्तिष्क को समझती है. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो न्यूरोसाइंस और मार्केटिंग के संगम से बना है. इसके तहत यह अध्ययन किया जाता है कि ग्राहक किस प्रकार सोचता है, महसूस करता है, निर्णय लेता है और प्रतिक्रिया देता है. कार्यशाला में रेशू सिंह, दीप्ति कुमारी, राजकुमारी, पल्लवी, शिवांश, तनु, प्रखर, मोहित सुजल , अरुणा, कृतिका, स्वीटी, अनमोल, राजलक्ष्मी, सिमरन साहिल जितेश ऋतिक, रौशन, रणबीर, अभिनव, श्रेया, माही, श्वेता, आयुष, मयंक, हर्ष, सौरभ, आदित्य, सूरज व शिवम सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
एनसीसी में नामांकन के लिए 30 जुलाई तक जमा करें आवेदन
रांची. डीएसपीएमयू एनसीसी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एनसीसी में नामांकन की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय है. एनसीसी में नामांकन सिर्फ डीएसपीएमयू में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही ले सकते हैं. उम्र सीमा 17 से 21 वर्ष तक है. यह नामांकन सत्र 2025-2028 के लिए है.चयन प्रक्रिया : एनसीसी में नामांकन लेने से पहले विद्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही नामांकन की अनुमति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है