World Blood Donor Day 2025: रांची-झारखंड में विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रांची के अशोक नगर गेट नंबर-1 के समीप स्वयंसेवी संस्था कर्तव्य पथ एवं राज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कर्तव्य पथ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं की सुविधाओं और चिकित्सा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया.
रक्तदान करने की अपील-मृत्युंजय शर्मा
कर्तव्य पथ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है. यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में सेवाभाव को भी सशक्त करता है. उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और इसे मानवीय कर्तव्यों में से एक बताया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पकड़ी गयी 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 12036 बोतलों के साथ कंटेनर जब्त, शराब तस्कर फरार
इनकी रही भूमिका
रक्तदान शिविर के आयोजन में आकाश गुप्ता और अभिनव सिन्हा की भूमिका रही. उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्था इसी तरह आगे भी सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों का आयोजन करती रहेगी.