24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड नो टोबैको डे : तंबाकू के सेवन से करें परहेज, जागरूकता रथ और रैली के जरिये इससे दूर रहने की अपील

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर रांची में जागरूकता रथ को रवाना किया गया, वहीं रैली निकाल कर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सचेत किया गया. हस्ताक्षर अभियान और लोगों को इससे दूर रहने की शपथ दिलायी गयी.

World No Tobacco Day: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. वहीं, तंबाकू से दूर रहने की अपील लोगों से की गयी. इस दौरान रैली भी निकाली गयी. यह रैली सिविल सर्जन कार्यालय से होते हुए फिरायालाल चौक एवं सदर अस्पताल तक गयी.

तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से बचाने के लिए जागरूकता रथ रवाना

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (National Tobacco Control Programme- NTCP) के तहत ‘हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं’ के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ ललित रंजन पाठक, एसीएमओ डॉ शशि भूषण खलको एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एआर मुस्तफी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के नोडल पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती द्वारा लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से बचाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

रैली में तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से बचने की अपील

इसके बाद जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के सदस्य राज्य तंबाकू नियंत्रण कोषांग के सदस्य, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था सीड्स एवं टाटा ट्रस्ट के सदस्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ सिविल सर्जन कार्यालय, रांची से किया गया. यह रैली सिविल सर्जन कार्यालय से होते हुए फिरायालाल चौक एवं सदर अस्पताल, रांची तक जाकर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करने की अपील की.

Also Read: World No Tobacco Day: तंबाकू से होने वाले Cancer से महिलाओं की जान ज्यादा खतरे में! रिपोर्ट में खुलासा

ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

वहीं, सिविल सर्जन कार्यालय में ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, रांची द्वारा सिविल सर्जन रांची की अध्यक्षता में की गई. इस कार्यशाला में राज्य नोडल पदाधिकारी ललित रंजन पाठक, एसीएमओ डॉ शशि भूषण खलको, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एआर मुस्तफी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सवास्थ्य समिति रांची एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने अपने-अपने विचार रखे. कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं द्वारा समाज एवं उसके एक-एक परिवार के सदस्य को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि तंबाकू के सेवन से आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से नुकसान ही होता है.

तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलायी गयी शपथ

सिविल सर्जन, रांची द्वारा कार्यशाला में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को तंबाकू सेवन नहीं करने एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 की थीम के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए शपथ दिलायी. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान एवं जिला परामर्शी सुशांत कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया. इस मौके पर राज्य परामर्शी, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के सभी पदाधिकारी, सहयोगी संस्था सोशियों इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स), झारखंड एवं टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel