27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने रांची में BJP पर साधा निशाना, कही ये बात

रांची के बनहोरा जतरा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित आदिवासी गौरव महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में अविनाश पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा मणिपुर मामले में तब सामने आ गया, जब वे संसद में कुछ भी कहने से बचते रहे .

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि भारतीय संविधान में मजबूत प्रावधान, अनुकूल व्यवस्था और सटीक प्रयोजन के कारण ही भारत में आदिवासी सुरक्षित और संरक्षित हैं. श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण हमेशा से सकारात्मक और आदिवासियों के हित में रहा है और यही कारण है कि कांग्रेस की चाहे कोई भी सरकार रही हो, लेकिन वह जनजातीय मुद्दों और आदिवासियों के मामले पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वैसे निर्णय लेती थी जो आदिवासियों के साथ ही जल, जंगल, जमीन और प्रकृति के अनुकूल हो. झारखंड की राजधानी रांची के बनहोरा जतरा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित आदिवासी गौरव महासभा में वे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

आदिवासियों का शोषण हो बंद

श्री पांडेय ने कहा कि आदिवासियों का शोषण हर हाल में बंद होना चाहिये और उन्हें अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी और अभाव के बीच से निकालकर उनके विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिये. उन्होंने दोहराया कि आदिवासी हमेशा से वैसे विकास के समर्थक रहे हैं जिससे प्रकृति का अहित नहीं हो और वह विकास विनाशकारी ना हो.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में रंगी रांची,जनजातीय कला-संस्कृति का अनूठा संगम

मणिपुर मामले में बीजेपी का चेहरा आया सामने

झारखंड की राजधानी रांची के बनहोरा जतरा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित आदिवासी गौरव महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में श्री पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा मणिपुर मामले में तब सामने आ गया जब वे संसद में कुछ भी कहने से बचते रहे और इस मामले पर केवल 36 सेकेंड का एक वक्तव्य संसद के बाहर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हर प्रदेश में आपसी विवाद बढ़ाकर, आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाना चाहती है ताकि उसे चुनाव में लाभ हो, लेकिन कांग्रेस चुनावी चश्मे से देश को नहीं देखती. श्री पांडेय ने कहा भाजपा द्वारा चुनाव प्रणाली में धांधली, झूठे वादे करने, गलत प्रचार और देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी चाल चलकर निर्वाचित विपक्ष की सरकारों के स्थान पर अपनी सरकार बनाने की घटनाओं को देश देख रहा है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: CUJ में सांस्कृतिक मार्च, बजरा में प्रतिरोध संकल्प, राजद ने महिलाओं को किया सम्मानित

बीजेपी को है वोट की चिंता

आदिवासी गौरव महासभा में अपने संबोधन में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मणिपुर मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा को देश के लोगों की बजाय अपने वोट बैंक की चिंता है और वह इसके लिए कोई भी साजिश रचने से बाज नहीं आती.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस पर राजभवन में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जनजातीय समाज से लें प्रकृति संरक्षण की सीख

आदिवासियों की जमीन लूट व पलायन है बड़ी समस्या

झारखंड के पूर्व मंत्री, समन्वय समिति के सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की जमीन की लूट और उनका पलायन सबसे बड़ी समस्या है और इससे अधिकतर आदिवासी परिवार पीड़ित है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन से आदिवासियों का गहरा नाता है और यदि यह टूटेगा तो उन्हें इसका जिस तरह से नुकसान भुगतना पड़ेगा उसे बताया भी नहीं जा सकता. श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासी खुशी से अपना सामान्य जीवन जीते हैं लेकिन अब वह किसी भी तरह के शोषण और उत्पीड़न को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं. श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के जीवन में गीत-संगीत और हर हाल में ख़ुश रहने की आदत अच्छी तरह घुली है और उसे इसी स्वरूप में रहने दिया जाये तो सभी के लिये बेहतर है. इस अवसर पर श्री तिर्की ने पेशा कानून लागू करने, पांचवीं अनुसूची के मामले में भी अपनी मांग रखी और केंद्र सरकार द्वारा वन अधिकार कानून में किये गये संशोधन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अब इस संशोधन के बाद ग्राम सभा के अधिकारों पर आघात हुआ है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

झारखंड प्रदेश के गठन का मार्ग ऐसे हुआ प्रशस्त

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने समारोह में कहा कि झारखंड प्रदेश के गठन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस की इच्छाशक्ति और रणनीति के कारण आदिवासियों के लिये अलग झारखंड प्रदेश के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ. वास्तव में सिर्फ वही पार्टी आदिवासियों का संरक्षण करते हुए उनका विकास कर सकती है.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, दिखायी जाएंगी ये खास फिल्में, क्या बोले फिल्मकार मेघनाथ?

केंद्र सरकार कर रही ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में ही आदिवासियों के हित में अनेक सकारात्मक काम हुए. श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार का ध्यान केवल और केवल सभी को आपस में लड़ाने पर है और इसके साथ ही वह उन प्रदेशों में ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, जिन प्रदेशों में विपक्षी दलों की सरकार है. श्री गुप्ता ने चुनौती दी कि यदि केन्द्र सरकार ने हिम्मत है तो वह झारखंड में धारा 356 लागू करे और यहां राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाये.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश-दुनिया में प्रतिभा का डंका बजा रहीं ये झारखंडी बेटियां, समृद्ध कर रहीं कला-संस्कृति

पलायन रोकने की है जरूरत

झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेसी आदिवासियों की मनोभावना और उनकी समस्याओं को बढ़िया तरीके से जानती है और केवल वही उनकी सभ्यता-संस्कृति के संरक्षण के साथ उनका विकास कर सकती है. समारोह में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि आज केवल और केवल रोजगार के लिये झारखंड में महिलाओं और लड़कियों को अपने घर से 20-25 किलोमीटर की दूरी तय कर कहीं किसी चौक चौराहे पर लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है ताकि उन्हें काम मिले, लेकिन फिर भी रोजगार मिलने की गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए पलायन को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन उसके साथ-साथ झारखंड के अंदर भी रोजगार प्रमुख मुद्दा है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिये. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि झारखंड की महिलाओं और लड़कियों को रोजगार के लिये बड़े-बड़े शहरों में पलायन करना पड़ता है और वहां उनका शोषण किया जाता है और यह देखना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इसे रोका जाना चाहिये.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

जमीन के बाद भी है गरीबी

महासभा में अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यही है कि उनके पास जमीन तो है लेकिन फिर भी वह अभावग्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपनी जमीन को गिरवी रखकर बैंक से ऋण लेने से मामले में सरकार को मार्ग प्रशस्त करना चाहिए ताकि वे अपने जीवन की विकट समस्याओं का समाधान कर सकें. कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आदिवासी हमेशा से प्रकृति का पुजारी रहा है और आदिवासियों की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह किसी भी स्थिति में हमेशा खुश रहता है. श्री शाहदेव ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हैप्पीनेस इंडेक्स में नॉर्वे पहले स्थान पर है जबकि भारत का स्थान प्रारंभिक सौ के बाद है, लेकिन यदि वह अपने सर्वे में यहां के आदिवासियों को शामिल करता तो निश्चित रूप से भारत पहले स्थान पर होता. श्री शाहदेव ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं का समाधान पूरे झारखंड की जिम्मेदारी है और सभी को इस चुनौती का मुकाबला डटकर करना चाहिए. समारोह का संचालन अमूल्य नीरज खलखो ने किया.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बोले बंधु तिर्की, जमीन लुटेरे आदिवासियों को उग्र रवैया अपनाने पर नहीं करें मजबूर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel