23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध है बाबा आम्रेश्वर धाम

सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. खूंटी जिले के अंगराबारी में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा के भक्तों की अपार श्रद्धा है.

खूंटी. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. खूंटी जिले के अंगराबारी में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा के भक्तों की अपार श्रद्धा है. आम्रेश्वर धाम को मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है. आम्रेश्वर धाम खूंटी-तोरपा रोड में अंगराबारी गांव में स्थित है. यह खूंटी से लगभग 12 किलोमीटर दूर खूंटी-तोरपा पथ में स्थित है. माना जाता है कि आम्रेश्वर धाम में पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.रोचक ढंग से पड़ा आम्रेश्वर धाम का नाम : बाबा आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग आम पेड़ के नीचे स्थित था. इसके कारण इसका नाम आम्रेश्वर धाम पड़ा. हालांकि अभी आम का पेड़ विलुप्त हो चुका है. उसके स्थान पर अब बरगद का पेड़ है. आम्रेश्वर धाम में भगवान भोले शंकर के अलावा पार्वती, राम-लक्ष्मण और माता सीता, माता काली, दुर्गा मां, हनुमान, शनि देव आदि देवताओं के भी दर्शन होते हैं.

बनई नदी से लाते हैं जल :

आम्रेश्वर धाम में जलार्पण करने के लिए भक्त स्थानीय बनई नदी से जल उठाकर पहुंचते हैं. लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. कई भक्त वाहनों से नदी तक पहुंचकर जल लेकर पैदल जाते हैं. वहीं, कई भक्त कई किलोमीटर दूर से ही पैदल आम्रेश्वर धाम पहुंचते हैं.धुर्वा से लोधमा होते हुए पहुंचें आम्रेश्वर धाम

इस वर्ष सावन महीने के शुरू होने से पूर्व भारी बारिश के दौरान बनई नदी पर स्थित पेलोल पुल क्षतिग्रस्त हो गया. आवागमन प्रभावित हुआ है. खासकर खूंटी और रांची की ओर से जाने वाले भक्तों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब खूंटी-तोरपा रोड में सीधे न जाकर वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. आम्रेश्वर धाम जाने के लिए फिलहाल कई वैकल्पिक मार्ग हैं. खूंटी से होकर जाने पर कुंजला मोड़ से जुरदाग होते हुए धाम जा सकते हैं. वहीं, खूंटी से इठ्ठे, माहिल और घाघरा होते हुए भी जाया जा सकता है. रांची की ओर से आने पर धुर्वा से लोधमा होते हुए, खूंटी-कर्रा रोड में जलटंडा से जुरदाग होकर आम्रेश्वर धाम जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel