23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Year Ender 2022: इस साल नक्सल मोर्चे पर झारखंड पुलिस ने पायी कई सफलताएं, जानें कितने नक्सली हुये गिरफ्तार

Year Ender 2022: साल 2022 का आज यानी 31 दिसंबर को आखिरी दिन है. इस साल झारखंड पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर कई सफलताएं पाई है. कई ऑपरेशन करने में पुलिस ने नक्सलियों से मुक्त कराया गया है.

Year Ender 2022: आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर ने कहा है कि वर्ष 2022 में नक्सल मोर्चों पर झारखंड पुलिस ने कई सफलताएं हासिल की है. डीजीपी नीरज सिन्हा के मार्गदर्शन में बूढ़ा पहाड़, कुचाई (ट्राइ जंक्शन) व पारसनाथ पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराया गया. ऑपरेशन ऑक्टोपस, थंडर स्टॉर्म, डबल बुल सहित कई अभियान चलाये गये. अब झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों को सारंडा क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराना है. होमकर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 416 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें स्पेशल एरिया कमेटी दो सदस्य, पांच जोनल कमांडर, 12 सब-जोनल कमांडर व 17 एरिया कमांडर शामिल हैं. 14 नक्सलियों ने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया.

वहीं पुलिस मुठभेड़ में कुल 11 नक्सली मारे गये. नक्सलियों से मुक्त इलाके में 22 नये सुरक्षा कैंप स्थापित किये गये. अभियान में पुलिस से लुटे गये 53 हथियार, 23 रेगुलर हथियार, 107 देसी हथियार, 16260 एम्युनेशन, 984 आइइडी, 625.66 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और लेवी की 99.41 लाख की राशि बरामद की गयी है.

आइजी अभियान ने गिनायी पुलिस की उपलब्धि

इन नक्सलियों व उग्रवादियों की हुई गिरफ्तारी

नंदलाल मांझी उर्फ हितेश (माओवादी सैक मेंबर), रूपेश कुमार सिंह (स्पेशल एरिया कमेटी), बलराम उरांव (माओवादी जोनल कमांडर), भीखन गंझू व भैरो गंझू उर्फ भास्कर (टीएसपीसी जोनल कमांडर), मुनेश्वर गंझू उर्फ मुनेश्वर उर्फ नीतम गंझू उर्फ मुंशी व दीपक उर्फ कारू यादव (माओवादी जोनल कमांडर), सुदर्शन भुइयां, बालक गंझू व दशरथ सिंह खेरवार (माओवादी सब-जोनल कमांडर), सरयू अंगरिया, दिनेश राम उर्फ रवि, रवि उर्फ रोहित, राकेश गंझू उर्फ बिराज, आकाश सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ सूरज सिंह, सुनील गंझू, अनूप जी उर्फ छोटू राम उर्फ राजेंद्र कुमार (सभी टीएसपीसी सब-जोनल कमांडर), प्रसाद यादव उर्फ रामप्रसाद यादव उर्फ सुजीत व गोविंद बिरजिया (माओवादी).

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली

लाका पाहन उर्फ विशाल (पीएलएफआइ), चंद्रभान पाहन उर्फ चंद्रभान उरांव व दिनेश नगेशिया (माओवादी एरिया कमांडर), जितेंद्र यादव उर्फ जितेंद्र पाहन, गोविंद उर्फ कर्मदेव सिंह उर्फ चंचल व राजेश उरांव उर्फ सुशांत उरांव (टीएसपीसी सदस्य),काली मुंडा व रिया मंझियाइन (माओवादी सदस्य), शिवनाथ लोहरा, मनोज राम उर्फ मनोज तिवारी व शनि उर्फ बबलू राम उर्फ कुणाल (जेजेएमपी सदस्य).

Also Read: Year Ender 2022: हादसों से भरा रहा गुमला के लिये यह साल, विभिन्न घटनाओं में इतने लोगों ने गंवाई जान
इन नक्सलियों व उग्रवादियों ने किया सरेंडर

  • 25 लाख का इनामी विमल यादव

  • 15 लाख का इनामी अमर गंझू उर्फ अमन जी उर्फ अनिल गंझू

  • 10 लाख का इनामी महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक

  • 10 लाख का इनामी सुरेश सिंह मुंडा

  • भवानी सिंह खेरवार (जेजेएमपी)

  • दो लाख का इनामी लोदरो लोहरा

  • विमल लोहरा उर्फ बिरसा पाहन

  • दो लाख का इनामी संजय प्रजापति (जेजेएमपी)

  • अभय जी उर्फ सकेंद्र यादव

  • जतरू खेरवार खेरवार

  • कमलेश यादव

  • कुलदीप गंझू उर्फ तियलू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel