27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 20 जिलों को मानसून देगा राहत

Yellow Alert of Heavy Rain: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में एक जून से अब तक 482.8 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 852.2 मिमी बारिश हुई है. जबकि, यहां सामान्य वर्षापात 328.7 मिमी ही है. यानि यहां अब तक 159 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. इधर, राजधानी में अब तक 736.4 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि, इस समय सामान्य वर्षापात 296.1 मिमी है. यानि यहां अब तक 149 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में शुक्रवार 11 जुलाई को कम से कम 4 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है झारखंड में फिलहाल बारिश पूरी तरह से समाप्त नहीं होनेवाली है. लेकिन, कुछ इलाकों में लोगों को कुछ-कुछ समय के अंतराल में इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. 15 जुलाई को साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रुख बिहार की ओर होने की संभावना है. इससे झारखंड के कई जिले के लोगों को लगातार हो रही बारिश से राहत मिल सकती है.

गढ़वा, पलामू समेत 4 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (11 जुलाई) को राज्य के 4 जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. अन्य जिलों में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं तेज हवा के झोंकों के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है.

12 जुलाई के लिए वज्रपात का येलो अलर्ट

वहीं, 12 जुलाई को गरज और वज्रपात के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. जबकि, 13 जुलाई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिम सिंहभूम के किसी-किसी इलाके में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.

14 जुलाई को 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इसी प्रकार 14 जुलाई को बोकारो, धनबाद, रामगढ़ के कुछ हिस्से, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों में भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. जबकि, अन्य जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

40 दिन में पूर्वी सिंहभूम में 852.2 मिमी, रांची में 736.4 मिमी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में एक जून से अब तक 482.8 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 852.2 मिमी बारिश हुई है. जबकि, यहां सामान्य वर्षापात 328.7 मिमी ही है. यानि यहां अब तक 159 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. इधर, राजधानी में अब तक 736.4 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि, इस समय सामान्य वर्षापात 296.1 मिमी है. यानि यहां अब तक 149 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.

5 जिले में अब भी सामान्य से कम बारिश

झारखंड के 5 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर में अब तक 204.2 मिमी(28 प्रतिशत कम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 283.8 मिमी है. गढ़वा में अब तक 150.7 मिमी(30 प्रतिशत कम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 215.6 मिमी बारिश है. गोड्डा में अब तक 190.6 मिमी(27 प्रतिशत कम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 260.2 मिमी है. पाकुड़ में अब तक 278.2 मिमी(19 प्रतिशत कम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 342.2 मिमी है. इसी प्रकार साहिबगंज में अब तक 274.3 मिमी(23 प्रतिशत कम) बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 354.8 मिमी है. गुरुवार को सबसे अधिक हजारीबाग में 17.5 मिमी बारिश हई, जबकि बोकारो में 15 मिमी, मेदिनीनगर में तीन मिमी व जमशेदपुर में एक मिमी बारिश हुई. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक घाटशिला(पूर्वी सिंहभूम) में 158.4 मिमी बारिश हुई.

24 घंटे में रांची में 52.4 मिमी बारिश हुई

बुधवार-गुरुवार को सबसे अधिक रांची में 52.4 मिमी बारिश हुई. लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 10.4 मिमी बारिश हुई. जबकि, बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण राजधानी की लगभग सभी सड़कें, तालाबें व कई मुहल्ले पानी से भर गये. लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. पंडरा सहित पंचशील नगर में सबसे ज्यादा बारिश का पानी जमा हो गया. कुसुमबिहार, अशोक विहार, न्यू नगर बांधगाड़ी दीपाटोली आदि इलाके में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी हुईं. डोरंडा स्थित बटम तालाब का एक तरफ का हिस्सा लगभग टूट जाने से आसपास में रहनेवाले लोग भयभीत हैं. शहर में सर्कुलर रोड, कांके रोड, कचहरी रोड, अपर बाजार, मेन रोड डेली मार्केट इलाका, हिंदपीढ़ी आदि इलाके में पानी भरने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्यों नहीं आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

श्रावणी मेले का उद्घाटन करने के बाद बोले मंत्री- बाबा मंदिर के पास क्यू कॉम्प्लेक्स तक बनेगा फुटओवरब्रिज

Hazaribagh News: अपहरण के आरोपी के पिता को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, घर में लगा दी आग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel