प्रतिनिधि, खलारी.
डीएवी स्कूल खलारी में बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत ””””येलो डे”””” मनाया गया. उत्सव को इइडीपी विभाग के नन्हें बच्चों और शिक्षकों ने हर्षोल्लास से मनाया. कक्षा बाल वाटिका-एक से दूसरी तक के सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आये. बच्चे अपने साथ पीले रंग की कई वस्तुएं लेकर आये थे, जैसे खिलौने, फल, रुमाल, फूल, आदि. बच्चों ने भी इस आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया. साथ ही वे पीले रंग से अवगत भी हुए. बच्चों ने विभिन्न गतिविधियाें जैसे पेपर पेस्टिंग, फिंगर प्रिंटिंग, पेपर क्राफ्टिंग, पेपर कलरिंग आदि में भाग लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और येलो डे का महत्व भी समझाया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छोटे बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा सकता है. जो कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में इइडीपी विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.18 खलारी 02:-बच्चों के साथ प्रधानाचार्य डॉ कमलेश कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है