पिपरवार.
पिपरवार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीसीएल के सौजन्य से बचरा चार नंबर मैदान में सामूहिक योग किया जायेगा. शिविर सुबह छह बजे से सात बजे तक एक घंटा चलेगा. प्रबंधन ने लोगों से योग शिविर में शामिल होने की अपील की है. जानकारी के अनुसार चार नंबर मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें एक साथ 1000 से भी अधिक लोगों के योग करने की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में एसओपी नागेश गोपाल ने बताया कि सीसीएल सीएमएडी सहित कई उच्च अधिकारी शिविर में शामिल होंगे. हालांकि कोयला मंत्री नहीं आ रहे हैं. इधर, योग शिविर को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को योगाभ्यास कराया जा रहा है. स्कूलों में टी-शर्ट बांटे जा रहे हैं. ऑफिसर्स क्लब में यूनियन लीडर मुंद्रिका प्रसाद अधिकारियों व नेताओं को योग की ट्रेनिंग दे रहे हैं.काली बाड़ी में विपततारिणी पूजा 28 को : खलारी.
श्री श्री विपततारिणी पूजा काली बाड़ी महावीर नगर, पहाड़ी मंदिर के समीप 28 जून को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. उक्त आशय की जानकारी समिति के डॉ एसके घोषाल ने दी. डॉ घोषाल ने बताया कि पूजा विगत कई वर्षों से काली बाड़ी में धूमधाम से मनाया जाता रहा है. कहा कि 28 जून को पूजन, हवन व संध्या में आरती की जायेगी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं 29 जून को पूजन, आरती, खीर-खिचड़ी भोग, वरण व मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा. इस दिन बंगाली परिवार की महिलाएं उपवास रहकर मां को 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल व 13 प्रकार के मिष्ठान का भोग चढ़ाती हैं. इस पूजा का मुख्य उद्देश्य परिवार को किसी भी प्रकार की विपत्ति से रक्षा करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है