अनगड़ा.
रांची रिंग रोड हेसल कॉलोनी के समीप सर्विस रोड में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुरेंद्र भोगता (25), पिता सीताराम भोगता, बीसा छोटकी गोड़ांग निवासी के रूप में हुई. बताया गया कि सुरेंद्र भोगता बाइक जेएच 01 एफयु 7073 में सवार होकर रिंग रोड के सर्विस रोड से नीचे उतर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे युवक सड़क पर गिर गया. मौके पर ही गर्दन टूटने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर समाजसेवी रामपोदो महतो, जलेश्वर महतो व रिजवान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने हादसे की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. बताया गया कि युवक एक टेंट हाउस में डीजे साउंड का ऑपरेटर का काम करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है