: जेएन कॉलेज धुर्वा में मोटिवेशनल टॉक का आयोजनरांची. भारतीय तटरक्षक के रूप में करियर बनाने के लिए मंगलवार को जेएन कॉलेज धुर्वा में मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया. आइक्वेक के तत्वावधान में इंडियन कॉस्ट गार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट नलिन भार्गव ने इंडियन कॉस्ट गार्ड अधिकारी बनने के लिए विद्यार्थियों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने वेतन व मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में बताया. सलाहकार एसडी सिंह ने कहा कि झारखंड के नवयुवकों को इंडियन कॉस्ट गार्ड में शामिल करने का यह जागरूकता अभियान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की नायाब कोशिश है. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने की. संचालन डॉ रामजय नाइक व धन्यवाद डॉ निखिल लकड़ा ने किया. इस अवसर पर डॉ हिमावती बिन्हा, डॉ हर्षमति सिंकू, डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ पुष्कर सिंह, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रियंका, डॉ नेहा, डॉ गालिब नस्तर, प्रो विनित बड़ाइक व डॉ सुंदरम सहित अन्य उपस्थित थे.
सीयूजे में सस्टेनेबल इंजीनियरिंग : कंसेप्ट एंड अप्रोच पर एफडीपी शुरू
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सस्टेनेबल इंजीनियरिंग : कंसेप्ट एंड अप्रोच पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) शुरू हुआ. एआइसीटीइ-एटीएएल अकादमी द्वारा प्रायोजित यह प्रोग्राम 19 जुलाई 2025 तक चलेगा. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीन सह समन्वयक प्रो अजय सिंह ने कहा कि इंजीनियरों को डिजाइन और प्रक्रियाओं का लोगों और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि एफडीपी मुख्य रूप से फैकल्टी को वैश्विक जलवायु परिवर्तन रणनीतियों और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ अपने शैक्षणिक प्रयासों को जोड़ कर सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. कार्यक्रम को डीन डॉ एके पाधी, प्रो एचपी सिंह ने भी संबोधित किया. सह-समन्वयक डॉ शिखा चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर टीटीआइ कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के डॉ अनिल कुमार ने स्थायित्व के तीन स्तंभ पर व्याख्यान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है