23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसीबी की बड़ी कार्रवाई! बरहेट में घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

ACB Action: साहिबगंज जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 3500 रुपये घूस लेते रेंज हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद से बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है.

ACB Action | बरहेट, नागराज साहा: साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों धर-दबोचा है. एसीबी की टीम ने आज गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर से पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया. टीम पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर दुमका स्थित कार्यालय ले गयी है. सुनील मालतो के शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गयी है.

जियो टैगिंग के बदले मांगे थे पैसे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना के तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति मिली थी. लाभुक को योजना के तहत प्रथम किस्त भी मिल चुका था. शेष भुगतान के लिए जियो टैग करने के नाम पर पंचायत सचिव ने 7500 रुपये घूस की मांग की थी, जिसके बाद सुनील मालतो ने मामले की शिकायत एसीबी दुमका से किया.शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसीबी कि टीम ने आज गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप छापामारी करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बरहेट प्रखंड कार्यालय में मचा हड़कंप

बरहेट बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार मूल रूप से साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 रतनपुर के रहने वाले हैं. एसीबी की कार्रवाई के बाद बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें

Bokaro News: कुख्यात अपराधी बिट्टू को बिहार से रिमांड पर लाने की तैयारी, व्यापारी शंकर रवानी की हत्या में था शामिल

फिर बरपा वज्रपात का कहर! एक ही गांव की दो महिलाओं की मौत, पसरा मातम

ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के चक्कर में खाते से उड़ गये 40 हजार, जानें क्या है पूरा मामला

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel