Boat Capsizes in Jharkhand| तालझारी (साहिबगंज), सूरज शेखर : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के महाराजपुर गंगा घाट से शनिवार सुबह नाव पर सवार होकर 31 लोग गदराई दियारा की ओर जा रहे थे. इसी बीच बड़ी गंगा के बीच नाव असंतुलित होकर पलट गयी. नाव में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुल झुमर के करीब 17 लोग नाव से चूहा मारने के लेकर दियारा जा रहे थे.
बीच गंगा में पलट गयी नाव, 4 लोग लापता
इसी दौरान नाव बीच गंगा में पलट गयी. नाव पलटने से 4 लोग लापता हो गये. 28 लोग किसी तरह तैरकर किनारे आ गये. रांगा थाना क्षेत्र से आये सपन कर्मकार और राम मुर्मू ने बताया की नाव में करीब 31 लोग सवार थे. इसमें 4 लोग लापता हो गये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकुल झुमर गांव के एक व्यक्ति का शव मिला
उन्होंने बताया कि मुकुल झुमर गांव के एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसे साहिबगंज अस्पताल भेजा गया. 3 व्यक्ति अब भी लापता हैं. सभी की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे नाव से गदाई दियारा चुहा मारने जा रहे थे. राजमहल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें
East Singhbhum News : पहाड़ पूजा से झलकती हैं आदिवासी समाज की जड़ें : रामदास सोरेन