Ganga River Water Level in Jharkhand: साहिबगंज जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हर घंटे गंगा का जलस्तर 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. सोमवार को सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जायेगा. केंद्रीय जल आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसके बाद दियारा और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है.
इन इलाके के लोगों को सताने लगा बाढ़ का डर
केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर को पार कर जायेगा. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारावासी और नगर के कमल टोला, पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी, भरतीया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भट्ठा सहित निचले इलाके के लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीडब्ल्यूसी कर रहा गंगा के जलस्तर की निगरानी
सीडब्ल्यूसी लगातार गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रहा है. कहा गया है कि प्रति घंटा 1 सेटीमीटर की दर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. खतरे का निशान 27.25 मीटर है, जिसे सुबह तक गंगा पार कर जायेगी.
इसे भी पढ़ें
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान
झरिया में 5940 करोड़ रुपए से होगा 1.4 लाख से अधिक परिवारों का पुनर्वास, योजना तैयार
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23-24 जुलाई के लिए जारी किया Red Alert