27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

Hul Diwas: भोगनाडीह में आज 'हूल दिवस' के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम से पूर्व हंगामा शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार देर रात कार्यक्रम का पंडाल खोले जाने से आक्रोशित सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने फाउंडेशन के समर्थकों पर लाठी चार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं.

Hul Diwas | साहिबगंज, विकास जायसवाल: साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में आज ‘हूल दिवस’ के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम से पूर्व हंगामा शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार देर रात कार्यक्रम का पंडाल खोले जाने से आक्रोशित सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने फाउंडेशन के समर्थकों पर लाठी चार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. मौके पर साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती भी पहुंचे हैं.

Dc Hemant Sati
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती

कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल

लाठी चार्ज में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल 3 जवानों के घायल होने की सूचना है. सभी का बरहेट सीएचसी में इलाज चल रहा है. हंगामा कर रहे सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थकों का कहना है कि देर रात उनके कार्यक्रम का पंडाल प्रशासन के द्वारा खोल दिया गया. इस बात से नाराज समर्थकों से हंगामा शुरू कर दिया.

Hul Diwas 2
सीएचसी में इलाजरत जवान

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भोगनाडीह पहुंची सीता सोरेन

इधर भाजपा नेत्री सीता सोरेन मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनायी. मौके पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. ग्रामीणों के साथ हुई लाठी चार्ज में लगभग सभी पुलिस वालों को चोटें आयी है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं चंपाई सोरेन

मालूम हो आज ‘हूल दिवस’ के अवसर पर भोगनाडीह में खास कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. अब इस हंगामे के बाद कार्यक्रम होगा या नहीं इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel