23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूज पेपर बेचने वाले का बेटा फिरदौस अंसारी बना साहिबगंज टॉपर, डॉक्टर बनने की है तमन्ना

JAC 10th Topper: साहिबगंज जिले के उच्च विद्यालय तीनपहाड़ का छात्र मो फिरदौस अंसारी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 484 अंक लाकर 34 वां स्टेट टॉपर के साथ ही जिला टॉपर बना. फिरदौस की मां रूही प्रवीण ने 8वीं तक पढ़ाई की है. जबकि उनके पिता मुर्शिद आलम ने 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. वे न्यूज पेपर बेचने का काम करते हैं और उनकी मां एक गृहिणी है.

JAC 10th Topper| तीनपहाड़, मो हसामुद्दीन: साहिबगंज जिले के उच्च विद्यालय तीनपहाड़ का छात्र मो फिरदौस अंसारी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 484 अंक लाकर 34 वां स्टेट टॉपर के साथ ही जिला टॉपर बना. अपनी कड़ी मेहनत के बल पर फिरदौस ने परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन के साथ खुद को प्रमाणित किया साथ ही अपने परिवार का मान भी खूब बढ़ाया.

मां 8वीं पास और पिता ने 5वीं तक की पढ़ाई

मो फिरदौस अंसारी साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ का रहनेवाला है. फिरदौस की मां रूही प्रवीण ने 8वीं तक पढ़ाई की है. जबकि उनके पिता मुर्शिद आलम ने 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. वे न्यूज पेपर बेचने का काम करते हैं और उनकी मां एक गृहिणी है. फिरदौस के दो बड़े भाई और एक बहन भी है. एक भाई बीएसी तो दूसरा भाई बीए की पढ़ाई कर रहा है. वहीं बहन ने इंटर की परीक्षा दी है. फिरदौस की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

फिरदौस बनना चाहता है डॉक्टर

टॉपर मो फिरदौस ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है. आगे की पढ़ाई पूरी कर वह नीट का तैयारी करना चाहता है. उसने बताया कि वह रोजाना शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक और सुबह 4 से 6 बजे तक पढ़ाई करता था. उसने कोचिंग का भी सहारा लिया. पढ़ाई के साथ ही फिरदौस रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक पिता के काम में हाथ बंटाता था. उसने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों के साथ अपने माता-पिता को दिया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD की चेतावनी

झारखंड में आपके लिए ये हैं शानदार सरकारी योजनाएं, देखें पूरी लिस्ट

JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में रत्न प्रिया ने किया कमाल, 97% मार्क्स हासिल कर बढ़ाया माता-पिता का मान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel