Janman Awas Yojana| बरहेट (साहिबंगज), नागराज साहा : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार (24 जुलाई 2025)को बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर से 3,500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना के तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसके बाद प्रथम किस्त का भुगतान लाभुक को प्राप्त हुआ. शेष भुगतान के लिए जिओ टैग करने के नाम पर 7,500 रुपए की पंचायत सचिव ने रिश्वत मांगी.
इसे भी पढ़ें : Cabinet Decision: उग्रवादी घटना में या सीमा पर शहीद होने वाले झारखंड के अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी
सुनील मालतो की शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई
सुनील मालतो ने मामले की शिकायत एसीबी दुमका से की. एसीबी कि टीम ने शिकायत की जांच करने के बाद गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप छापामारी करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद दुमका अपने कार्यालय ले गयी. वहीं आगे की पूछताछ की गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बरहरवा निवासी है पंचायत सचिव संतोष कुमार
बरहेट बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार मूल रूप से साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 रतनपुर का निवासी है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी
झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
गुरुजी ने कई जंग जीती है, ये जंग भी जीतेंगे, शिबू सोरेन की तबीयत पर बोले हेमंत सोरेन
अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक होगा, कैबिनेट का फैसला