24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनमन आवास योजना के लिए 3500 रुपए घूस ले रहे थे पंचायत सचिव, एसीबी ने दबोचा

Janman Awas Yojana: साहिबगंज जिले के बरहेट में एक पंचायत सचिव को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव ने पीएम जनमन आवास योजना के लाभुक से 7500 रुपए की रिश्वत मांगी थी. लाभुक से 3500 रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया.

Janman Awas Yojana| बरहेट (साहिबंगज), नागराज साहा : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार (24 जुलाई 2025)को बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर से 3,500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना के तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसके बाद प्रथम किस्त का भुगतान लाभुक को प्राप्त हुआ. शेष भुगतान के लिए जिओ टैग करने के नाम पर 7,500 रुपए की पंचायत सचिव ने रिश्वत मांगी.

इसे भी पढ़ें : Cabinet Decision: उग्रवादी घटना में या सीमा पर शहीद होने वाले झारखंड के अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी

सुनील मालतो की शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई

सुनील मालतो ने मामले की शिकायत एसीबी दुमका से की. एसीबी कि टीम ने शिकायत की जांच करने के बाद गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप छापामारी करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद दुमका अपने कार्यालय ले गयी. वहीं आगे की पूछताछ की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बरहरवा निवासी है पंचायत सचिव संतोष कुमार

बरहेट बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार मूल रूप से साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 रतनपुर का निवासी है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी

झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

गुरुजी ने कई जंग जीती है, ये जंग भी जीतेंगे, शिबू सोरेन की तबीयत पर बोले हेमंत सोरेन

अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक होगा, कैबिनेट का फैसला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel