23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: साहिबगंज में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, अपराधी 15 लाख लेकर हुए फरार

Jharkhand Crime News : साहिबगंज के तीनपहाड़ में पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या कर दी गई है. दो नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया और 15 लाख लूट कर फरार हो गए.

Jharkhand Crime News, मो हसामुद्दीन(तीनपहाड़) : साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में दो नकाबपोश अपराधियों ने गंगोत्री फिलिंग स्टेशन के मालिक शालिग्राम मंडल को गोली मार दी. घायल शालिग्राम को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शालिग्राम बैंक जा रहे थे पैसे जमा करने

जानकारी के मुताबिक राजमहल मेन रोड के लालवन बाइपास के पास सोमवार को नकाबपोश अपराधियो ने लगभग 10:45 बजे मंडल कोच बस और गंगोत्री फिलिंग स्टेशन बभनगामा के मालिक शालिग्राम मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. राजमहल थाना क्षेत्र दलाही गांव निवासी शालिग्राम मंडल रोज की तरह तीनपहाड़ अस्थायी बस स्टैंड गए उसके बाद अपने गंगोत्री फिलिग स्टेशन बभनगामा से लाखों रुपए नगद लेकर भारतीय स्टेट बैंक पररिया के लिये निकल गए. जैसे ही वह लालवन बाईपास पार किया दो नकाबपोश अपराधियो ने उनको साइड से सटा कर गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गए.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गोली लगने के बाद शालिग्राम मंडल के आसपास लोग जमा हो गए. कुछ देर बाद तीनपहाड़ थाना का गश्ती दल भी पहुंच गया. घायल शालिग्राम मंडल को उठा कर इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल राजमहल ले जाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खण्डेलवाल ,तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो शाहरुख, राधानगर थाना प्रभारी नितेश पांडे ,तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की आसपास के लोगो से पूछताछ किया.

पुलिस ने क्या कहा ?

एसडीपीओ ने कहा कि घटना का जांच की जा रही है. सूचना मिली है कि प्रतिदिन का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे, जिसे अपराधियो द्वारा गोली मारकर छीन लाया गया अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा. परिजनों का दावा है कि लगभग 15 लाख नगदी रुपए उनके पास थे. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है परिजनों से नगदी की भी जानकारी ली जाएगी. पूछताछ जारी है. अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी जारी है.

Also Read: Latehar News: तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने जाम किया NH

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel