24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में मानवता हुई शर्मसार, जिसने बचाई कई लोगों की जान उसकी मौत का वीडियो बनाते रहे लोग

Road Accident In Sahibganj: साहिबगंज में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जब दुर्घटना हुई तो आसपास से पार हो रहे लोगों ने मानवता नहीं दिखाई युवक को मरता छोड़ दिया और उसका वीडियो बनाने लगे.

Road Accident In Sahibganj, सोनू कुमार : साहिबगंज जिले के बरहरवा-बरहेट मेन रोड पर सड़क दुर्घटना में मानवता को शर्मसार वाला कृत्य सामने आया है. दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा और उस रास्ते से गुजर रहे राहगीर उसकी मदद करने के बजाय तमाशबीन होकर मोबाइल में उसका वीडियो बनाते रहे और अंतत: उसकी मौत हो गयी.

परिजनों में शोक का माहौल

मामला सोमवार की दोपहर का है. बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर व इमलीचौक के बीच सड़क दुर्घटना में रांगा थाना क्षेत्र के कुसुमपोखर गांव निवासी दीपक ठाकुर (35 वर्ष) के रूप में हुई. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी.

बकरी बचाने के चक्कर में हुई घटना

प्रत्यदर्शियों के अनुसार, दीपक मोबाइल पर किसी से बात करते हुये रांगा से बरहेट की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक बकरी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बाईक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर में ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना व रांगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर बरहेट थाना ले गयी. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया गया.

अगर पहना होता हेलमेट, तो शायद बच जाती दीपक की जान

मृतक दीपक ठाकुर ने मोटरसाईकिल चलाते वक्त सिर पर हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी और काफी मात्रा में खून बहा था. संभवत: उसी वजह से ही उसकी मौत हुयी होगी. पुलिस के अनुसार दीपक के शरीर पर बहुत अधिक जख्म के निशान नहीं थे. सिर्फ, सिर पर ही गंभीर चोट थे. अगर दीपक ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बन जाती.

दीपक ने कई घायलों को पहुंचाया है अस्पताल

बताते चलें कि दीपक रांगा थाना में निजी वाहन चालक के रूप में कार्य कर चुका है. उस दौरान उसने सड़क दुर्घटना में घायल हुये कई लोगों को पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया है. लेकिन, जब वह खुद जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, तो लोगों ने उसकी मदद करने की जहमत तक नहीं उठायी.

एसडीपीओ ने लोगों से की अपील- हेलमेट पहनकर चलाएं वाहन, घायलों की करें मदद

बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने प्रभात खबर के माध्यम से आम लोगों से अपील की है कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें. बाईक चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, न कि फोटो-वीडियो बनाएं.

Also Read: ठंड से बेहोश हुआ दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, बैरंग लौटी बारात

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel