खरसावां.
खरसावां में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. इसमें चांदनी चौक से कुचाई, आमदा, सरायकेला व बाजार क्षेत्र की ओर जाने वाली चारों सड़क के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. साथ ही शहीद पार्क, थाना परिसर व बाजार क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. बुधवार को डीएसपी (मुख्यालय) प्रदीप उरांव ने इसकी शुरुआत की. सीसीटीवी लगने से इन सड़कों से होकर गुजरने वालों पर खरसावां पुलिस की नजर रहेगी. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि खरसावां थाना स्थित उनके चेंबर व कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिये नजर रखी जायेगी. इसका कनेक्शन पुलिस की मोबाइल से किया गया है. घटना, दुर्घटना व अपराधियों पर नजर आसानी से रखी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है