खरसावां. खरसावां के मुरुप स्थित अर्जुन पुस्तकालय में मंगलवार को “श्रमिक चौपाल ” का आयोजन किया गया. चौपाल में महिला सशक्तीकरण पर संगोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं को संविधान प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दी गयी.
प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक राज किशोर गोप ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया. कहा कि समाज में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास के लिए बेटियों को शिक्षित करना समय की आवश्यकता है. सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” पर विशेष बल दे रही है. देश को आगे बढ़ाने में महिला श्रम शक्ति की सराहना की. केन्द्र सरकार हेल्थ डाटा बैंक का निर्माण कर रही है, जिसके तहत आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा कार्ड) के तहत पंजीकरण किया जा रहा है. अबतक देश में 79 करोड़ से अधिक लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है. राजकिशोर गोप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं में जागरुकता की कमी के कारण वे सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं.
कार्यक्रम में 60 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमसागर प्रधान, विकास प्रामाणिक, तारा महतो, चंद्रावती प्रधान का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है