सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कागजात की जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है. जिला में विगत तीन माह में 1600 लोगों को दोपहिया व चार पहिया वाहन चलाने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजाशंकर महतो ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर लाइसेंस बनाने व वाहनों के कागजात दुरुस्त रखने के साथ हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस रहने से दुर्घटना होने पर पीड़ित को इसका लाभ प्राप्त होता है. जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहता है, उनको कोई लाभ नहीं मिल पाता है. बताया कि विगत वर्ष जिले के करीब 5000 लोगों ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है. लाइसेंस बनवाने वालों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं.
हिट एंड रन मामले में 30 पीड़ित को मिला मुआवजा :
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष जिले में 66 हिट एंड रन के मामले आये, जिसमें से 30 मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जा चुका है. 34 मामलों को मुआवजा भुगतान के लिए कार्रवाई चल रही है. दो मामलों में कागजात पूरे नहीं होने से पीड़ित परिवार से आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है.घायल को अस्पताल पहुंचने वाले को दी जाती है प्रोत्साहन राशि :
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क पर पड़े घायल मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्तियों के लिए भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है. इसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को 7000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है