23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 24 टीमों ने रातभर चलाया छापामारी अभियान, 25 अपराधी किये गये गिरफ्तार

167 पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए एक सौ से अधिक जगहों में छापेमारी की गयी

सरायकेला.

जिला में अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. अभियान में 100 से अधिक क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 25 अपराधियों को गिरफ्तार कर 109 का सत्यापन किया गया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शुक्रवार की देर रात जिला के सभी थाना क्षेत्र में अलग-अलग 24 टीमों का गठन किया गया. इसमें 167 पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए एक सौ से अधिक जगहों में छापेमारी की गयी. अभियान में 109 अपराधियों का सत्यापन किया गया, जिसमें 39 अपराधी आर्म्स एक्ट ,31 एनडीपीएस एक्ट, 05 हत्या, 04 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्ति मूलक कांडों एवं 04 नक्सल कांडों में आरोपी शामिल हैं.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना: सरफाजुल हक, जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम, अमूल्य दास(आदित्यपुर), गाजी नायक( अलकतारा ड्रम बस्ती, आदित्यपुर), साकेत जैन (आदित्यपुर), सद्दाम हुसैन (आदित्यपुर). गम्हरिया थाना: रोहिना गोप( गम्हरिया), राजकुमार गोप (गम्हरिया), मोटा उरांव (गम्हरिया), रतन नाग (आरआइटी), महिपाल सिंह उर्फ पप्पू (आरआइटी), राजनगर थाना :विभीषण रविदास, सरायकेला थाना: नुनू नायक(सरायकेला), सुकरा नायक (सरायकेला), रासू गोडसोरा (सरायकेला), ठाकुर नायक (सरायकेला), आनंद सरदार (सरायकेला), आजादी हेम्ब्रम उर्फ बुधु हेम्ब्रम(सरायकेला), कुचाई थाना: मोटका सोय ( कुचाई), जय सिंह मुंडा(कुचाई), रानी मुंडाइन (कुचाई), कपाली थाना : साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद (कपाली), चांडिल थाना : श्याम सुन्दर सिंह (चांडिल), बीरबल सिंह उर्फ खास सिंह(चाण्डिल),

मंटू मंडल(चांडिल), भूषण पहाड़िया(चाण्डिल).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel