खरसावां. कुचाई के बांगुरडीह से खरसावां के दलाइकेला गांव तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. 2.8 किमी लंबी सड़क के जीर्णोद्धार पर 3.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, मुखिया राम सोय आदि ने सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. बासंती गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 10-15 साल पुरानी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, ताकि रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनायी जा सके.
यूएमएस बांगुरडीह की चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग
शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कुचाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांगुरडीह की चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यानाकर्षित कराया. इस दौरान अर्जुन गोप, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, बबलू सोय, मंगल सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, मुन्ना सोय, सूरज महतो, बुधन कुम्हार, सरोज कुमार, सुभाष महतो, सरिता सोय, गोमेया पूर्ति समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है