21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बायोमीट्रिक अटेंडेंस में लापरवाही प्रखंड के 47 शिक्षकों पर गिरी गाज

सरायकेला. बीइइओ ने तीन दिनों में मांगा जवाब, नहीं देने पर कटेगा वेतन

सरायकेला. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले प्रखंड के 16 सहायक अध्यापकों व 31 सरकारी शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर शिक्षकों का एक दिन का वेतन व मानदेय स्थगित करने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बीइइओ दिनेश कुमार दंडपाट ने बताया कि 11 जून को डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें पाया गया कि प्रखंड के 16 सहायक अध्यापक व 31 सरकारी शिक्षकों ने बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस नहीं बनाया है. इस पर डीसी ने बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक से पूर्व प्रखंड के सभी शिक्षकों को व्हाट्सएप से 10 जून को निश्चित रूप से बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने को लेकर निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी प्रखंड के 47 शिक्षकों ने अटेंडेंस नहीं बनाया है. बीइइओ ने कहा कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के तहत संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन व मानदेय भुगतान को स्थगित रखा जायेगा.

इन 16 सहायक अध्यापकों को मांगा गया स्पष्टीकरण

सहायक अध्यापक लिली कार्जी, सुमित्रा बोदरा, गोमिया गोप, जगमोहन गोप, सूरज मनी बंदिया,अक्षय कुमार महाराणा, लूना चक्रवर्ती, शांति बेरा, हरिपद गोराई, राजकुमार हेंब्रम, लखीमणि हांसदा, योगेश्वर महतो, सबिता महतो, प्रकाश टुडू एवं दशरथ महतो शामिल हैं.

इन 31 नियमित शिक्षकों को हुआ शो कॉज :

नियमित शिक्षक में राज रानी गोड़सोरा, राजेश रोशन हेंब्रो, इंद्रजीत मुंडा, लक्ष्मण तियू, वंदना कुमारी, मोतीलाल रजक, जोनाकी दास, बिमला स्नेहलता तिरू, सोनी पॉल कच्छप, डोली दास, नीतू कुमारी महतो, मीनाक्षी रजक, सोनाली रॉय, लक्ष्मी कुमारी बोदरा, निकिता कुमारी, तरुण कुमार बाउती, विजय कुमार महतो, प्रीति लकड़ा,सायोनी बोस, मनोज कुमार सिन्हा,पिंकी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूनम सिंह, रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी, ब्रजभूषण झा,प्रीति कुमारी, हेमांगिनी, सूरज कुमार रजक, हेमंत कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमोद कुमार राउत शामिल हैं.

बच्चों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी

खरसावां . खरसावां के उत्क्रमित उवि कृष्णापुर में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को निषिद्ध मादक द्रव्यों के दुरुपयोग व इससे होने वाले नुकसानों के प्रति बच्चों को जागरूक किया. आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा ने बच्चों से कहा कि अक्सर किशोरावस्था में शौकिया तौर पर शुरू होने वाली यह बुराई आगे चलकर बच्चों को शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजारे कर देती है. उन्होंने बच्चों को कभी भी नशा न करने की शपथ दिलायी. उन्होंने ट्रैफिक नियमों के अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दोपहिया (मोटरसाइकिल) व चार पहिया वाहन चलाना गैर कानूनी है. साथ ही साथ बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जागरूक किया. परिजनों को सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने के लिए अवगत कराया गया. श्री विश्वकर्मा ने बच्चों से अच्छी पढ़ाई लिखाई कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कहा. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि मेरे नंबर पर आप 24 × 7 अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करा सकते हैं. मंच संचालन शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी तथा धन्यवाद ज्ञापन शैलेश तिवारी ने किया. मौके पर मुखिया रेशमी सोय, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, नूतन रानी, खिरोधर साहू, प्रभा कुमारी, रणवीर महतो, योगेंद्र महतो, जगन्नाथ प्रधान, रेणुका महतो, गीता महतो, कांति हाइबुरु व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel