खरसावां.
कुचाई के अध्ययन केंद्र में शुक्रवार को कोल्हान नितिर तुरतुंग (केटीएन) की ओर से करियर परामर्श सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि कोई भी सफलता पूर्णकालीन नहीं होती. किसी न किसी स्वरूप में जीवन भर मेहनत करना होता है. कहा कि आगे जाकर विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करना होगा. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने रुचि के अनुसार पढ़ाई करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही बच्चों से एक जिम्मेवारी नागरिक बनकर दूसरों के लिए उदाहरण पेश करने की अपील की. कुचाई प्रखंड के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानितकुचाई प्रखंड के 12 स्कूलों से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉप थ्री रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें घनश्याम सोय, नरेंद्र महतो, सुगुन मुंडा, गौरी सोय, प्रिया महतो, सुरू हेंब्रम, भवानी पांडेय, विजय दास, सुनीता पुरती, गालूडीह की पूनम हेंब्रम, सुप्रिया नायक, वर्षा हेंब्रम, प्रकाश कुम्हार, मीरा सरदार, गौरव कुम्हार, मनोज डांगिल, नितिर सोय, दुर्गा डांगिल, राम सोय, सोमा दोंगो, सुनीता दोंगो, सानिका लोहरा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है