22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news : 40 वाहनों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया

खरसावां के भाटी चौके के समीप पुलिस ने दो घंटे चलाया वाहन जांच अभियान

खरसावां.

खरसावां पुलिस ने रविवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान खरसावां के भाटी चौक के समीप करीब दो घंटे तक सभी वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान कागजात की कमी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 40 छोटे-बड़े वाहनों से करीब 30 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही मामूली कमी पाये गये 55 वाहनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पोल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का ओनर बुक नहीं रहने व हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला. वाहन चालकों को यातायात नियमों को पालन करने का सख्त हिदायत दी गयी.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. अपील की कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें. उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel