चांडिल/चौका.
चौका थाना क्षेत्र के प्राचीन कालीन जयदा शिव मंदिर के समीप सुवर्णरेखा नदी से गुरुवार को शव मिला. सूचना पाकर गुरुवार की दोपहर चौका पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काटघोरा निवासी 40 वर्षीय युगल माझी के रूप में हुई. जदरअसल, युगल माझी को बुधवार को घर में सांप ने काट लिया. शाम को तबीयत बिगड़ने पर बूढ़ी मां ने आसपास के लोगों को बताया. तबतक मौत हो गयी. लोगों ने पुराने रिवाज के अनुसार शव को नदी में बहा दिया. गुरुवार को मछली पकड़ने वालों ने देखा कि झाड़ी में शव फंसा हुआ है. इसकी सूचना जयदा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती को दी.चांडिल में दो लोगों को सांप ने काटा, एमजीएम रेफर
चांडिल.
चांडिल प्रखंड के कुरली गांव निवासी लेदी माझी को सांप ने काट लिया. परिजनों ने चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरी घटना में चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह में सुरजन माझी (18) को सांप ने काट लिया. परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां से एमजीएम रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है