खरसावां.
आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गये खूंटपानी प्रखंड के गालूबासा गांव के एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गालूबासा गांव का बुधराम बानरा (32) आंध्रप्रदेश के रामपुरम थाना क्षेत्र के रेकड़ाडीपाली में बिजली से संबंधित कर रहा था. शनिवार को काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से बुधराम बानरा की मौत हो गयी. बताया गया कि एक सप्ताह पहले बुधराम बानरा काम करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था.परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
आंध्रप्रदेश में वह एक ठेका कंपनी के अधीन बिजली से संबंधित कार्य करता था. बुधराम की मौत की खबर से परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में उसके बूढ़े माता-पिता के साथ पत्नी व एक छोटी बच्ची है. बुधराम के परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को पूरे मामले की जानकारी दी. सिद्धार्थ होनहागा ने बताया कि बुधराम बानरा के परिवार की माली हालात ठीक नहीं है. सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक के शव को लाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है. बुधराम बानरा पूर्व में भी कई जगहों पर बिजली से संबंधित कार्य कर चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है