चौका. चौका थानांतर्गत चावलीबासा पंचायत के रुगड़ी गांव में वृद्धा बालिका माहली का कच्चा मकान बारिश में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. इससे वृद्धा दूसरे के घर में रहने को विवश है. वृद्धा ने बताया कि अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. आर्थिक तंगी से मकान नहीं बना पा रहे हैं. इससे वो बगल के अन्य मकान में रहने के लिए विवश हैं. उन्होंने बताया कि एक आदिवासी होने के बावजूद भी किसी तरह की सरकार के आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. इसे लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मचारियों तक गुहार लगायी है. उन्होंने मुआवजा के तौर पर सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है