खरसावां.
रसावां के कुम्हारसाही में शनिवार को मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर (मां तारा मंदिर) का वार्षिकोत्सव मनाया गया. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. साथ ही सप्तसती चंडीपाठ भी किया गया. हवन-पूजन कर मां त्रिपुर सुंदरी को पुष्पांजलि दी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर पूजा की. माता के दरबार में मन्नत मांगी. पूजा के बाद भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. खरसावां के कुम्हारसाही स्थित षाड़ंगी आवास परिसर में पिछले 100 वर्षों से भी अधिक समये से मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा की जा रही है. 2021 में पुराने मंदिर का कायाकल्प कर भव्य मंदिर बनाया गया:वर्ष 2021 में यहां पुराने मंदिर का कायाकल्प कर मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य मंदिर बना कर पूजा की जा रही है. शनिवार को इसी का वार्षिकोत्सव मनाया गया. यहां षाड़ंगी परिवार द्वारा पूरे भक्तिभाव से 100 साल से भी अधिक समय से मां की पूजा की जा रही है. इस दौरान विमला प्रसाद षाड़ंगी, रंजीत षाड़ंगी, पं प्रदीप दाश, सुशील षाड़ंगी, जजती षाड़ंगी, सुभाष षाड़ंगी, सुजीत षाड़ंगी, प्रवीण षाड़ंगी, गुर प्रसाद षाड़ंगी, मनोरंजन मिश्रा, अभिषेक षाड़ंगी, अभिजीत षाड़ंगी, उषा षाड़ंगी, रंजू लता षाड़ंगी, हीमावती षाड़ंगी, अदित्य षाड़ंगी, पूनम षाड़ंगी, राजश्री षाड़ंगी, रामनारायण षाड़ंगी, रश्मिता षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है