सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिला में देसी व कंपोजिट शराब की 53 खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन का प्रस्ताव पारित किया गया. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक यह निर्णय लिया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देसी शराब की 07 तथा कंपोजिट शराब की 46 दुकानों की स्वीकृति दी गयी. बैठक में एसपी मुकेश लुणायत, अपर नगर आयुक्त (नगर निगम आदित्यपुर) रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि खुदरा उत्पाद दुकानों के स्थलों का चयन करते समय धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों आदि से निर्धारित दूरी बनाये रखने संबंधी नियमों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि चयनित स्थलों पर विधि-व्यवस्था की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इस दिशा में विशेष सतर्कता बरती जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है