खरसावां.
खूंटपानी के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय पुरुनियां में एस्पायर संस्था की ओर से बाल मेला का आयोजन किया गया. उलीराजाबासा की उप मुखिया श्रीमती सीता बानरा व स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय उरांव ने फीता काट कर बाल मेला का उद्घाटन किया. बताया गया कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रंगोली, पत्ते से दोना बनाना, चित्रांकन, बैलून रैस, म्यूजिक चेयर, सामान्य ज्ञान,डांस, मिट्टी कार्य, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, मंच देने की जरूरत : सीता बानरा
उप मुखिया सीता बानरा ने कहा कि हमारे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं. बच्चों को मंच देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हम सभी का दायित्व है. शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव है. विजय उरांव ने भी अपने विचार रखे. बाल अधिकार सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष बिरसा तियु ने कहा कि संस्था की ओर से खूंटपानी में विगत तीन वर्षों से बाल अधिकार को सुनिश्चित करने एवं समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है