चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर चिलगू के पास बुधवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा वन-वे सड़क पर हुआ, जहां एक कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल युवक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के किशुनडीह गांव निवासी मिहिर सेन के रूप में हुई है. हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ. सूचना मिलने पर युवा समाजसेवी शेखर गांगूली मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अपनी बाइक पर बैठाकर चिलगू स्थित ममता हाजरा क्लिनिक ले गए. वहां समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ. मुरलीधर हाजरा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मिहिर सेन जमशेदपुर के मानगो से अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.चिलगू-शहरबेड़ा दलमा गेट मार्ग बना दुर्घटनाओं का केंद्र
एनएच-33 पर चिलगू से शहरबेड़ा दलमा गेट के बीच वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के चलते सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस क्षेत्र में अबतक करीब 50 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल, चिलगू पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इस मार्ग को करीब एक वर्ष पूर्व वन-वे कर दिया गया था. लंबी दूरी की वन-वे व्यवस्था के कारण यातायात में अव्यवस्था फैली हुई है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है. स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ से कई बार पुल और सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने चिलगू पुल का स्थल निरीक्षण कर एनएचएआइ अधिकारियों को निर्देश भी दिया. वहीं स्थानीय नागरिकों ने सांसद सह केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को पत्राचार कर मामले को संज्ञान में लाने का प्रयास किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है