24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल लायें : डीसी

डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

सरायकेला. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन, विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक स्थिति, नामांकित छात्र, उपस्थिति, आधार सीडिंग, आयरन-फोलिक एसिड वितरण एवं स्वास्थ्य जांच, विद्यालयों में पोषण वाटिका की उपलब्धता, बालवृत्ति पर रोक, ड्रेस एवं छात्रवृत्ति वितरण, पुस्तक वितरण की स्थिति, विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, फर्नीचर जैसी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, आउट-ऑफ-स्कूल बच्चों की पहचान एवं नामांकन तथा विद्यालय निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी हासिल की. बैठक में डीसी ने विद्यालयों में नामांकन प्रतिशत बढ़ाने, छात्रों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने, ड्रॉपआउट की संख्या न्यूनतम करने एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिये. उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षक उपस्थिति की निगरानी तथा विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष बल देने का निर्देश दिया.

स्कूलों के पुस्तकालय में उच्च गुणवत्ता वाली किताबें उपलब्ध करायें.

डीसी ने सभी बीआरपी व सीआरपी को टैग विद्यालयों में नियमित भ्रमण कर छात्रों का करियर काउंसेलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि सभी स्कूलों में पुस्तकालयों में उच्च गुणवत्ता की विषयवार, भाषा संबंधी एवं प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएं ताकि छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर एवं रुझान दोनों सशक्त हो सके. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, डीइओ कैलाश मिश्रा, सभी बीइइओ, कनीय अभियंता (शिक्षा), ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कार्य पूरा नहीं करने वाले तीन एचएम को शोकॉज

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत किचन सह स्टोर मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा नहीं करने वाले जिले के तीन स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शोकॉज जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी है. सरायकेला प्रखंड के उमवि जोरडीहा , राजनगर प्रखंड के नवप्रावि भालूबासा व नीमडीह प्रखंड के नवप्रावि महालीटांड के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज जारी किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ सह डीएसइ कैलाश मिश्रा ने बताया कि किचन शेड की मरम्मत को लेकर पूर्व में निर्देश दिया गया था. लेकिन पूरा नहीं किया गया. यह उनके कार्य की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel