खरसावां. खरसावां प्रखंड के बुड़ीतोपा गांव में बुधवार को तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ. धुलौट और कुंज विसर्जन के साथ 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन संपन्न हुआ. इस दौरान गांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालु “हरे कृष्णा-हरे राम ” के जयघोष के साथ संकीर्तन में लीन रहे.
रंग-गुलाल और भोग से हुई पूर्णाहुति
बुधवार को कुंज विसर्जन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण संकीर्तन स्थल पर एकत्र हुए. राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना, आरती और भोग के साथ संकीर्तन की पूर्णाहुति की गई. इसके बाद श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की परिक्रमा कर उन्हें रंग-गुलाल अर्पित किया. आपस में भी रंग-गुलाल खेलते हुए संकीर्तन का समापन किया. कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और देर शाम राधा-कृष्ण की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया.राजू दलाई महिला संप्रदाय की संकीर्तन टीम रही आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में बंगाल और झारखंड के विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. चांडिल के मानिक नायक, कालीपद महतो, ईचागढ़ के गोपाल दास व मनोहर बाबू, सरायकेला के रुद्र प्रताप महतो, तिरुलडीह के सेवन पांडेय, चक्रधरपुर के सुधीर प्रधान और बुड़ीतोपा के दिलीप प्रधान समेत कई कलाकारों ने राधा-कृष्ण पर आधारित संकीर्तन प्रस्तुत किया.सफल आयोजन में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका
आयोजन की सफलता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रधान, रंजन प्रधान, अजय प्रधान, सचिन प्रधान, सुधांशु प्रधान, रोथु लाल प्रधान, सुभाष पांडे, सुब्रत प्रधान, मनोज प्रधान, अंजन प्रधान, दिलीप प्रधान और अनिल प्रधान समेत गांव के अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है