प्रतिनिधि, चांडिल
पिछले रविवार को चांडिल डैम में डूबने से अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र साहिल अंसारी की मौत हो गयी थी. इस मामले में उसके पिता आजाद अंसारी ने गुरुवार को चांडिल थाना में साहिल के दोस्तों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. आजाद अंसारी रामगढ़ जिला के पतरातू थाना के बरकाकाना फैज मोहल्ला के रहने वाले हैं. दर्ज एफआइआर में आजाद अंसारी ने बताया है कि मेरा बेटा साहिल अंसारी कपाली स्थित अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था. वह कॉलेज से करीब 300 मीटर की दूरी पर इफ्तेखार आलम के लाॅज में रहता था. घटना के दिन 15 जून को 3 बजे साहिल से बात हुई थी. इसमें साहिल ने बताया था कि हमसभी ऑटो से चांडिल डैम घूमने जा रहे हैं. शाम 6 बजे संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन साहिल का मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उसके लाॅज के तौफीक रजा से संपर्क कर साहिल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. उसने भी मोबाइल नहीं उठाया. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा साहिल के साथ लाॅज के ही तौफीक रजा, रेहान उर्फ मोटू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. साहिल का इनलोगों से कुछ दिनों से बातचीत बंद थी. उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है