सरायकेला. राजनगर थाना के ईचा गांव में लूटपाट की नीयत से हथियार के साथ घर में घुसने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर पिंटू कुमार रक्षित, आकाश हेमब्रम और वीरेंद्र सिंह कुंटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल भी बरामद की गयी है. प्रेस वार्ता में कर जानकरी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की इचा गांव में लूटपाट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर एसडीपीओ समीर सावैयां के नेतृत्व में टीम गठित कर छपामारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी चंचल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
आरोपियों पर पूर्व में रंगदारी और लूट के केस दर्ज :
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त लोगों पर लूट तथा रंगदारी के कई कांडों में संलिप्त रहे हैं. एसपी ने बताया कि पिन्टू कुमार रक्षित का राजनगर थाना में लूट, मारपीट, आर्म्स एकट, सरकारी कार्य में बाधा, खनिज चोरी जैसे मामलों में राजनगर, सरायकेला और चाईबासा थाना में मामले दर्ज हैं. विजय सिंह कुंटिया पर सोनुआ थाना में हत्या का केस और आकाश हेंब्रम पर सरायकेला थाना में मामला दर्ज है.छापेमारी दलः
थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुअनि सुभाष चन्द्र शर्मा, आकाश दीप, नंदजी राम गोंड सहित सशास्त्र बल शामिल थे.गिरफ्तार आरोपी:
वीरेन्द्र सिंह कुंटिया(30) बंदोडीह थाना राजनगर,पिंटू कुमार रक्षित(31), बंदोडीह थाना राजनगर, आकाश हेम्ब्रम (26 वर्ष) बरजूडीह थानाखरसावां बरामद सामान:
एक अवैध देसी पिस्टल, 9 एमएम की गोली,चार मोबाइल, एक एयरपोड, चीलम व घटना में प्रयुक्त एक बाइक( जेएच 06ए 8028).चौका : डिजिटल स्टोर में पीछे की दीवार तोड़कर 62 हजार के सामान उड़ाये
चौका थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा सड़क मार्ग खूंटी स्थित बीते शनिवार देर रात चोरों ने आयुष डिजिटल स्टोर के पीछे की वेंटीलेटर (जालीदार दीवार) तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 7 हजार रुपये नकद समेत सरसों तेल, रिफाइंड तेल, नारियल तेल, साबुन, टॉर्च, पापड़, मसाले, ब्रश, कोलगेट, पेन, स्मार्ट घड़ी और सत्तू समेत करीब 62 हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. दुकानदार गौरांग महतो ने बताया कि शनिवार शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे. रविवार सुबह जब दुकान खोली, तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था. पीछे की दीवार में लगी ईंटें भी खुली हुई मिलीं, जिससे साफ है कि चोर उसी रास्ते से अंदर घुसे थे. इस घटना की लिखित शिकायत चौका थाना में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है