27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

खरसावां. पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु के ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरू हत्याकांड की जांच में पांड्राशाली पुलिस छानबीन कर रही है. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि ग्राम मुंडा मंजीत के बड़े भाई शेखर हाइबुरू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया कि हत्याकांड की अलग-अलग बिदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. मालूम हो कि रविवार की देर शाम खूंटपानी के बासा गम्हरिया में बासाहातु के ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरू (27) की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी.

अंतिम संस्कार में जुटे लोग: बासाहातु के दिवंगत ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरू का सोमवार को चाईबासा में पोस्टमार्टम कराकर देर शाम उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. विधायक दशरथ गागराई भी बासाहातु गांव पहुंच कर ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक दशरथ गागराई ने पुलिस पदाधिकारियों से हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ग्रामीण मुंडा के हत्यारों की 48 घंटे में गिरफ्तार करे पुलिस

चाईबासा के रेस्ट हाउस में कोल्हान-पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ की केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को हुई. ग्रामीण मुंडा मंजीत हाइबुरू की हत्या पर चिंता जतायी है. दिवंगत मुंडा की आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. संघ के अध्यक्ष श्री पिंगुवा ने कहा कि मंजीत हाइबुरू के हत्यारों को पुलिस प्रशासन 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे. अन्यथा संघ जन आंदोलन करने को विवश होगा. इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष श्री पिंगुवा के नेतृत्व में एसपी से मुलाकात की. हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel