चौका.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक स्थित सरकारी अनुज्ञप्ति शराब दुकान का शटर तोड़कर करीब 70 हजार नकद व शराब की चोरी कर ली गयी. चोरी की घटना बीते रविवार देर रात की है. चोरों ने शराब दुकान के लॉकर से करीब 70 हजार रुपये नकद उड़ाये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चोरी की घटना के बारे में छानबीन की. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अभी तक दुकान के कर्मचारी की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है