Shibu Soren | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरु जी के निधन पर झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा “दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से शोकाकुल हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. यह एक युग का अंत है, झारखंड आंदोलन के दौरान पहाड़ों, जंगलों एवं सुदूरवर्ती गांवों से लेकर विधानसभा तक, आपके साथ बिताये पल याद आ रहे हैं.”
आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे- चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन ने कहा “गुरु जी, महाजनी प्रथा एवं नशे के खिलाफ आदिवासियों, मूलवासियों तथा शोषित-पीड़ित जनता के संघर्ष को जिस प्रकार आपने दिशा दी, उसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. आपके आदर्श एवं विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. झारखंड की आम जनता के हितों को लेकर जो संघर्ष आपने शुरू किया था, वह जीवनपर्यंत जारी रहेगा.”
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
दिल्ली के अस्प्ताल में ली अंतिम सांस
आज 4 अगस्त, सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अंतिम सांस ली. मालूम हो बीते लगभग एक महीने से गुरु जी अस्पताल में इलाजरत थे.
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से शोक में डूबा झामुमो, पढ़िए पार्टी का भावुक संदेश
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंजी विधानसभा, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित