27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लव जिहाद पर भड़के चंपाई सोरेन, राज्य सरकार की नीयत पर उठाये गंभीर सवाल

Champai Soren : चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर कहा, सरायकेला के बाद अब धनबाद की बेटी के साथ एफिडेविट सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है. चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मामलों पर इस तरह खामोश बैठी है जैसे कुछ हुआ ही नही है.

Champai Soren| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने एक बार फिर से लव जिहाद के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, ‘सरायकेला के बाद अब धनबाद की बेटी का एफिडेविट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है.’

नियम के उल्लंघन पर क्यों नहीं होती कार्रवाई – चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि लगातार लव जिहाद कर रहे इन लोगों को कोई बताए कि झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना या शादी करना अवैध है. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह की तरह ही धनबाद बेटी की भी उम्र 19 वर्ष बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम (2017) के तहत राज्य में धर्म परिवर्तन से पहले जिले के उपायुक्त से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है. इसके उल्लंघन पर सजा का प्रावधान भी है. इसके बावजूद सरकार ऐसे धर्मांतरण करने और करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चंपाई सोरेन ने उठाये गंभीर सवाल

पूर्व सीएम ने कहा है कि जब लड़का और लड़की दोनों नीमडीह के झिमडी गांव के रहने वाले हैं. तो फिर तथाकथित धर्म परिवर्तन के लिए आसनसोल और विवाह के लिए वीरभूम (बंगाल) का सर्टिफिकेट क्यों बनवाया गया. झारखंड के नियमों को दरकिनार कर ऐसे फर्जी दस्तावेजों के बल पर क्या साबित करने का प्रयास हो रहा है. किस के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है?

समाज को जागरूक होने की जरूरत – चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मामलों पर इस तरह खामोश बैठी है जैसे कुछ हुआ ही नही है.उन्हें हमारे समाज के बिगड़ते ताने-बाने और इन बेटियों से ज्यादा अपने वोट-बैंक की चिंता है. इन मुद्दों पर समाज को जागरूक होकर, सख्त कदम उठाना होगा, अन्यथा ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जायेंगी. कभी वे लोग प्रेम का झांसा देकर, तो कभी अपहृत कर के जबरन हमारी बेटियों को ले जाते रहेंगे और राज्य सरकार ऐसे ही मूकदर्शक बन कर देखती रहेगी.

इसे भी पढ़ें

रांची, जमशेदपुर और डालटनगंज में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश, कहां गिरेगा ठनका?

Transfer-Posting: रांची के कई पुलिस निरीक्षकों का तबादला, कांके थाना प्रभारी हटाये गये

गर्मी में जल संकट से जूझ रहे राजधानी के ये इलाके, जलापूर्ति ठप, पाइपलाइन भी है अधूरी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel