24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन

Operation Sindoor : चंपाई सोरेन ने "ऑपरेशन सिंदूर" पर खुशी जाहिर की और भारतीय सेना पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा, आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है. देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है. सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

Operation Sindoor | सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने “ऑपरेशन सिंदूर” पर खुशी जाहिर की और भारतीय सेना पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा, आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है. देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा.

हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व- चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा. भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी/ अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा. अमेरिका, इजराइल समेत पूरी दुनिया आज जिस प्रकार भारत के साथ खड़ी दिख रही है, वह वैश्विक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है.”

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्या है “ऑपरेशन सिंदूर”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया. सूत्रों के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पुरुषों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के बाद, उनकी विधवाओं के दर्द को ध्यान में रखते हुए इस जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया, जो प्रतीकात्मक रूप से उपयुक्त माना गया. सूत्रों ने बताया कि भारत की कार्रवाई में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

इसे भी पढ़ें

जब सो रहा था पाकिस्तान, 100 किलोमीटर के अंदर 9 आतंकी ठिकाने मार गिराया हिंदुस्तान

झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इस दिन होगी बैठक

Dhanbad News: कतरासगढ़ स्टेशन : जान जोखिम में डाल ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं यात्री

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel