सरायकेला.
सरायकेला-कांड्रा मार्ग के साहेबगंज गांव के समीप पुलिया के पास वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांडिल निवासी मनोरंजन कुमार (42) के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चांडिल का निवासी था. वह चाईबासा के साईं स्पंज कंपनी में काम करता था. रविवार की रात वह बाइक से चांडिल जा रहा था. इसी दौरान कांड्रा मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी. वहीं हादसे के चालक वाहन लेकर फरार हो गया.राजनगर में वाहन ने धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
राजनगर से ओडिशा जाने वाले मुख्य मार्ग के बुढ़ीसिरिंग व नेटो गांव के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार कृष्ण उर्फ टान्टू सिंकु (35) व बालेमाई जोजो (32) घायल हो गये. उसी रास्ते से जा रहे कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज के प्रखंड अध्यक्ष सूरज तांती की नजर घायलों पर पड़ी. दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. घटना शाम पांच बजे की है. जानकारी के मुताबिक, कृष्ण उर्फ टान्टू सिंकु व बालेमाई जोजो सोनारी दोमुहानी से बाइक से बालेमाई के मायके राजनगर के रांगामाटी गांव जा रहे थे. इसी क्रम में बुढ़ीसीरिंग व नेटो गांव के बीच पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. टान्टू सिंकु को सिर व चेहरे व बालेमाई जोजो को चेहरे, हाथ, पैर व अन्य हिस्सों में चोटें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है