28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्वच्छता सिर्फ योजना नहीं, हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है : बीडीओ

राजनगर प्रखंड में स्वच्छता से जुड़ीं तैयारियों की हुई समीक्षा

राजनगर. राजनगर पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वच्छता से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गयी. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. बीडीओ मलय कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया, मापदंड और अपेक्षित तैयारियों की जानकारी दी. कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है. कहा कि राजनगर प्रखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल बनाना है. यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर समर्पण भाव से काम करें. कनीय अभियंता अश्विनी हेम्ब्रम ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई कराना है. जिला समन्वयक गौरांग चंद्र बेरा ने जल सहियाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने पंचायतों में स्वच्छता संबंधी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कचरा प्रबंधन, शौचालय की स्थिति, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel