सरायकेला.
डीसी नितिश कुमार सिंह ने सोमवार को सरायकेला सदर अस्पताल, आयुष विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएस कार्यालय में कई लिपिक व कर्मी गायब पाये गये. इस पर डीसी ने अविलंब शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की बात कही है. निरीक्षण में सबसे पहले डीसी सदर अस्पताल पहुंचे. डीसी ने अस्पताल में साफ-सफाई, रोस्टरवार चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, जांच घर, ओपीडी, ऑपरेशन वार्ड, मेडिसिन वार्ड में दवाओं की उपलब्धता, ब्लड बैंक, आइसीयू यूनिट सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. डीसी ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सकों को ससमय अस्पताल पहुंचने सहित अन्य निर्देश दिया. कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. डीसी ने निरीक्षण में कहा कि उपलब्ध संसाधन से कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आम लोगों को मिले, यह हमारी जिम्मेवारी है.आरोग्य मंदिर व सीएस ऑफिस का किया निरीक्षण. डीसी ने आरोग्य जनस्वास्थ्य मंदिर (आयुष केंद्र) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को यूनानी, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से मरीजों को मिलने वाले लाभ, दवा आदि की जानकारी हासिल की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है