सरायकेला.
सरायकेला के अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में डीडीसी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मायुमं दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान कर और रक्तदान के माध्यम से नया जीवन देने का काम कर रहा है. इसके साथ ही अमृतधारा के माध्यम से राहगीरों की प्यास बुझायी जा रही है, जो पुण्य का काम है. कहा कि जन कल्याणकारी कार्य कर रहे मारवाड़ी युवा मंच को गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे बच्चों की शिक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए. इसके लिए गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनकी सहायता की जा सकती है. कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उन्हें अगर कर्तव्यनिष्ठ 100 युवाओं को दे दिया जाये तो वे राष्ट्र की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं. मारवाड़ी युवा मंच तो युवाओं का संगठन है. यह संगठन चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है.मंच ने जनकल्याणकारी सोच को प्रदर्शित किया
मंच के हर्ष सुल्तानिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा से जनकल्याण के लिए कार्य करता आ रहा है. सरायकेला में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन कर मंच ने अपनी जनकल्याणकारी सोच को प्रदर्शित किया है. उन्होंने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को भी धन्यवाद दिया. जिसके सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया गया है. मौके पर 97 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर, वैशाखी और सुनने की मशीन दी गयी. कार्यक्रम में प्रदीप चौधरी, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नीतीश चौधरी, राहुल अग्रवाल एवं अनमोल चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है