सरायकेला.
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सीनी मोड़ के समीप दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी. इसमें से चावल लदे एक ट्रक में आग लग गयी. आग लगते ही ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की है. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि चावल लेकर एक ट्रक खरसावां के सरकारी गोदाम में खाली करने जा रहा था. इसी क्रम में सीनी मोड़ के समीप कांड्रा की ओर जा रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर होने के तुरंत बाद चावल लदे ट्रक में आग लग गयी. पुलिस ने अग्निशमन वाहन को बुलाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आग लगने से चावल की कुछ बोरियां जल गयी है. बाकी सुरक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है