चांडिल. चांडिल प्रखंड की पंचायत भवन मातकमडीह स्थित वन धन विकास केंद्र का डीसी नितिश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने केंद्र में कार्यरत पीवीटीजी महिलाओं द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता और विपणन व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने उत्पादन की लागत, बिक्री मूल्य एवं लाभ की जानकारी लेते हुए डीडीसी एवं अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए केंद्र में तैयार उत्पादों के लिए उचित मूल्य निर्धारण एवं बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीसी ने महिलाओं से सीधा संवाद कर उनके कार्य अनुभव, प्रशिक्षण एवं उत्पाद निर्माण में आने वाली चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की तथा उनके योगदान की सराहना की. अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा डाकिया योजना के तहत जून एवं जुलाई माह का अनाज वितरण भी किया गया. इस अवसर पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्तालेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है