Crime News Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज में शनिवार को एक बंद कमरे के अंदर से पुलिस ने एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया. मृतक की पहचान राजेश कुमार माहथा (31) के रूप में की गयी, जो गिरीडीह जिले के कोयमारा का रहने वाला था. घटना के बाद से युवक के साथ रह रही महिला घर पर ताला बंद करके बच्चों के साथ फरार हो गयी है.
शनिवार को कमरे से आने लगी थी दुर्गंध
युवक सोमवार को ही महिला और 3 बच्चों के साथ किराये पर रहने गौरांगो मुखी के घर आया था. लोगों के अनुसार, बुधवार को घर से कुछ आवाज भी सुनने को मिली थी. इसके बाद 2 दिनों से कमरे में ताला लटका था. शनिवार को कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, समाजसेवी मधु मुखी व उत्तम पात्रो को दी.
खून से लथपथ मिला युवक का शव
अभिजीत महतो की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा खोला, तो युवक को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी होगी. पूरे कमरे में खून बहा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमरे के अंदर चल रहा था पंखा, सामान भी बिखरे थे
पुलिस के आने के बाद जब कमरे को खोला गया तो अंदर का नजारा काफी भयावह था. करीब तीन दिनों से अंदर में पंखा चल ही रहा था, जबकि सारे सामान जहां-तहां बिखरे पड़े थे. वहीं शव के पास जमीन पर खून बिखरा पड़ा था.
हत्या में अन्य लोगों का भी हाथ होने की आशंका
पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल और मृतक के शरीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी कोई एक महिला उसकी इतनी निर्मम हत्या कर दे, यह संभव नहीं है. इसमें अन्य लोगों का भी हाथ हो सकता है. आशंका जतायी जा रही है कि घटना के दौरान मारपीट भी हुई होगी. इसकी वजह से सामान बिखरे हैं और मोबाइल भी 2 टुकड़ों में जमीन पर गिरा हुआ था.
इसे भी पढ़ें : झारखंड से गुजर रहा ट्रफ, एक दिन में रांची में हुई 140.2 मिमी वर्षा, जानें किस दिन होगी भारी बारिश
Crime News: एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए मृतक से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
बारिश में भींगते देख आयी दया, तो दे दिया कमरा : गौरांगो
मकान मालिक गौरांगो मुखी ने बताया कि सोमवार की रात जब झमाझम बारिश हो रही थी. उसी समय उक्त व्यक्ति एक महिला और 3 बच्चों के साथ रूम खोजते हुए वहां पहुंचा. रात में महिला और बच्चों को देखकर दया आ गयी. इसकी वजह से बिना कोई जानकारी लिये कमरा दे दिया था.
घर से दुर्गंध आने पर हुआ जघन्य घटना का खुलासा
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सब ठीक-ठाक था. बुधवार को कमरे से बकझक जैसी आवाज आ रही थी. इसके बाद गुरुवार को कमरे में ताला लटका पाया. शनिवार सुबह काफी दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद जब पुलिस ने घर को खोला, तो इस जघन्य घटना की जानकारी हुई.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा
Lightning in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल
दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल